Today Breaking News

गाजीपुर में पकड़ी गई अवैध तमंचा फैक्ट्री, 2 गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में चल रही गाज़ीपुर पुलिस की स्वाट/सर्विलांस व थाना खानपुर थाना टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 12 अवैध तमंचे सहित भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित तमंचा व कारतूस तथा तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किया गया है। साथ ही इस गोरखधंधे में लिप्त दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान भुजेहुआ जियापुर पुलिया से रामधारी राजभर निवासी आजमगढ़ को 5 अवैध तमंचा व 3 जिन्दा कारतूस और बिना नम्बर प्लेट वाली मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का मामला सामने आया। जिसपर हमने कार्रवाई की है।

गिरफ्तार रामधारी से पूछताछ व उसकी निशानदेही पर ग्राम मिश्रौली उर्फ चिलबिली थाना कासिमाबाद से 01 अन्य बदमाश सरवन विश्वकर्मा को उसके घर से 07 अवैध तमंचा तथा 06 अर्द्ध निर्मित अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया कि इस दौरान भारी मात्रा में असलहा बनाने की सामाग्री व उपकरण भी बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों द्वारा बताया गया कि हम दोनों ने मिलकर अवैध असलहा बनाने व आस-पास के जिलों में बेचने का काम करते है।
इसमें सरवन विश्वकर्मा द्वारा अपने घर में अवैध रुप से तमंचा बनाने तथा रामधारी राजभर का काम बने हुए तमंचो को ले जाकर नये लड़को को अच्छी कीमत पर बेचना हैं। इस काम से मिले पैसों को हम दोनों आपस में आधा-आधा बाँट लेते थे। उन्ही पैंसो से हम लोग अपना व अपने परिवार का जीवन यापन तथा अपने शौक पूरा करते हैं। बताया गया कि हम लोग पूर्व में भी पकड़े व जेल जा चुके है ।
'