Today Breaking News

पंचायती राज मंत्री मैं हूं, सारा खजाना मेरे पास है: ओमप्रकाश राजभर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के मधुबन क्षेत्र के नगर पंचायत मधुबन के भैरोपुर मोड़ पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा एक बूथ स्तर पर मीटिंग किया गया। जिसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी समेत सभी पदाधिकारियों ने विधान सभा क्षेत्र में इकट्ठा होकर सभी को एक दिशा निर्देश जारी किया।
पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा यह बताया गया कि आगामी लोकसभा घोसी के एनडीए प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह छड़ी ही रहेगा, ऐसे में सुभासपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा निर्देश जारी देते हुए घोसी लोकसभा के प्रत्याशी ने बताया कि आप सभी लोग गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें। लोगों को बताएं कि इस बार घोसी लोकसभा में कमल चुनाव चिन्ह नहीं, बल्कि उसके बदले में छड़ी चुनाव चिन्ह रहेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर ने बताया कि बहुत ही सोचने समझने के बाद पार्टी ने मुझे आप लोगों के बीच भेजा है। कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने घोसी लोकसभा के चुनावों पर बहुत ही ज्यादा मंथन कर मुझे आप लोगों के बीच भेजा गया है। प्रधानमंत्री और पार्टी के शीर्ष नेताओं का घोसी की सम्मानित जनता लाज बचाएगी और मुझे आगामी लोकसभा में भारी मतों से चुनाव जिताकर भेज दीजिएगा।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि पंचायती राज मंत्री मैं हूं। सारा खजाना मेरे पास है। चुनाव बाद आप लोग अपनी अपनी समस्या बताइए, एक-एक समस्या का हल होगा। इसी बीच उन्होंने बताया कि एक नंबर की चर्चा करते हुआ कहा कि मैं आप लोगों एक नंबर दूंगा और वह नंबर लखनऊ का होगा जब कोई समस्या होगी तब मैं जब लखनऊ से फोन करूंगा तो थाने पर थानेदार जरूर सुनेगा।

इस कार्यक्रम में उपस्थित घोसी लोकसभा प्रभारी भाजपा जिला अध्यक्ष नुपुर अग्रवाल, राम विलास चौहान विधायक मधुबन, पूर्व विधायक उमेश चंद्र पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, संतोष पाण्डेय, गणेश सिंह, फागू सिंह, शुभम सिंह, जिला संयोजक मुन्ना दूबे, शंकर मद्धेशिया पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
'