जय श्री राम कहने से आदमी चार्ज हो जाता है - दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/आजमगढ़. गाजीपुर के बॉर्डर पर टंडवा ग्राम सभा में टंडवा भवानी मंदिर पर हो रहे शतचंडी महायज्ञ में आजमगढ़ बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी फिल्म कलाकार दिनेश लाल यादव पहुंच कर पूजा अर्चन किए। जहां उन्होंने अपने भोजपुरीया अंदाज में देवी गीत के मध्यम से आईल दुआरी बाटी हे मोरी मैया, निरहुआ नाम ह, निरहुआ नाम ह। नया भारत का नया निर्माण है मंदिर, सनातन धर्म है मेरा, मेरा प्राण है मंदिर।
अपने बचपन को याद करते हुए कहा की लोग छोटी बात सोचते हैं। हमेशा आदमी को बड़ा सोचना चाहिए। यही टांड़वा भवानी में गाय चरा रहे थे। तब हीरो बनने क सपना देखले रहनी। जवान सोच बावन बनवा।
पुरनिया हमसे काहले रहना की जैसे मिलीहा उसे जय श्री राम कईहा आज नमस्ते, प्रणाम ,नमस्कार ,गुड मॉर्निंग, प्रचालन हो गयल ह। जय श्री राम कहने से सभी लोग चार्ज हो जाते हैं। हमारे योगी बाबा का कुछ लोगों ने अपमान किया लोग काह रहे थे की बाबा मंदिर में जाकर घंटा बजावा। वहीं से भगवान श्री राम जी के गुस्सा आईगइल हिमालय पर्वत से एक तपस्वी को उठा लाए। देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और गोरखपुर पीठ से प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिए।
मुझे गर्व है की सनातन धर्म के हिंदू धर्म में पैदा हुआ हूं। लास्ट में देवी गीत गाकर सभी को भक्ति रस में रम दिया। इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, विरेंद्र पांडेय, अजय ,रामेश्वर सिंह रणधीर चौहान साहित आदि