पुणे के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए किन-किन रेलवे स्टेशनो पर होगा ठहराव
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. पुणे रूट पर रेलवे ने एक विशेष ट्रेन की सूची जारी कर दी है। यह ट्रेन पुणे के हडपसर रेलवे स्टेशन से चलेगी। छिवकी स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने-उतरने की सुविधा मिलेगी।
05610 विशेष ट्रेन गुवाहाटी से प्रत्येक सोमवार को छह मई से 24 जून तक रात 8.40 बजे चलेगी और मंगलवार शाम 7.30 बजे प्रयागराज छिवकी व हडपसर बुधवार शाम 6.20 बजे पहुंचेगी। वापसी में हडपसर से 05609 के रूप में नौ मई से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10 बजे चलेगी, शुक्रवार सुबह 7.48 बजे प्रयागराज छिवकी व शनिवार सुबह 8.15 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
18 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर के 12, एसी थ्री के तीन, एसी टू का एक एवं एसएलआर श्रेणी के दो कोच रहेंगे। इसका ठहराव जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नौगचिया, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, मीरजापुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर में भी होगा।