गाजीपुर के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर 21 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने स्टेशन पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस चेकिंग के दौरान टीम ने प्लेटफार्म नंबर एक पर बिहार के एक संदिग्ध युवक के पास अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपी से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई।
देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसके लिए रेलवे स्टेशन और होम सिग्नल के पास लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में बिहार में शराब बंदी के बाद ट्रेन के माध्यम से शराब तस्करी के मामले में प्रमुख मार्ग में से एक हो गया है। जिससे आए दिन ट्रेन के माध्यम से शराब तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है। टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक बालगंगाधर ने बताया कि भ्रमण के दौरान टीम ने प्लेटफार्म नंबर 1 पर रेल पुल के पास काले रंग के एक बैग में साथ इंद्रजीत कुमार पुत्र हरी नारायण राय निवासी ददौर, बक्तियारपुर पटना बिहार के पास तलाशी लिया गया टीम ने चेकिंग के दौरान बैग से 122 अदद अंग्रेजी शराब कुल 21 लीटर तथा मूल्य 14 हजार 640 रुपए बरामद किया। इस अभियान में उपनिरीक्षक नवीन कुमार के साथ प्रधान आरक्षी नदीम अहमद खान और जीआरपी के प्रधान आरक्षी मनोज कुमार के साथ आरक्षी रामकुमार शामिल रहे।