शादी के दिन दूल्हा हुआ गायब...कन्या पक्ष ने रखी यह शर्त लेकिन बात नहीं बनी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. दाढ़ी बनवाने के लिए नाई की दुकान पर गया दूल्हा गायब हो गया। खोजबीन के बाद पता न चलने पर परिवार के लोगों ने लड़की वालों को इसकी जानकारी दी। देर शाम तक स्वजन व लड़की के रिश्तेदारों ने दूल्हा को रेलवे स्टेशन,बस अड्डा पर ढूंढा लेकिन पता नहीं चला।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल हरपुर निवासी रामप्रीत यादव के पुत्र केदार यादव की शादी कैंपियरगंज के विशुनपुर गांव में तय हुई थी। गुरुवार को बरात जाने की तैयारी चल रही थी। हल्दी की रस्म पूरी होने के बाद केदार अपने छोटे भाई के साथ बरगदवां चौराहे पर गया।
पूजा के लिए लड्डू खरीदकर भाई को घर भेजने के बाद दाढ़ी बनवाने के लिए नाई की दुकान पर चला गया। कुछ देर बाद छोटो भाई उसे लाने के लिए नाई की दुकान पर पहुंचा तो नहीं मिला। मोबाइल फोन पर काल किया तो बंद बताने लगा।
बरात निकलने से पहले दूल्हा के गायब होने की जानकारी मिलने पर स्वजन के साथ ही रिश्तेदार भी चौराहे पर पहुंच गए। रात में दूल्हे के पिता ने लड़की के स्वजन को घटना की जानकारी दी तो उन्होंने छोटे भाई से शादी करने का प्रस्ताव रखा लेकिन बात नहीं बनी।