राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बनारस संकटमोचन हनुमान मंदिर में किया दर्शन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र राजकीय वायुयान से मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। वह अपने तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। यहां पर वह विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे उसके अलावा मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगे।
अपने दौरे के पहले दिन प्रसिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में हनुमानजी के दर्शन कर वहां विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने संकटमोचक हनुमान जी से देश और प्रदेशवासियों की संपन्नता और खुशहाली की कामना की। उनका 11 अप्रैल की सांय जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
राजस्थान के राज्यपाल कलराज अपने वाराणसी दौरे के दौरान गुरुवार को बाबा विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर दर्शन करने के बाद माता विंध्याचल धाम जायेंगे। मां विंध्यवासिनी के प्रति कलराज मिश्रा की ऐसी आस्था है कि वह हर नवरात्र मां के दर्शन करने जरूर जाते हैं।