शादी-लगन शुरू होने से पहले सोना ने दिखाए ऐसे तेवर...कहीं हल्के ना हो जायें दुल्हन के जेवर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Gold Price In Ghazipur: सोने की कीमत ने खरीदारों के होश उड़ा दिए हैं। भारी कीमत से सोना हल्का होने लगा है। खरमास खत्म होने के साथ ही लग्न शुरू हो जाएगी। सराफा दुकानों पर ज्वेलरी तैयार करने के आर्डर मिलने शुरू हो गए हैं। सोने के बढ़े दाम के कारण अधिकांश लोग 22 की बजाय 18 कैरेट की ज्वेलरी ही खरीद रहे हैं। सराफा कारोबारियों के मुताबिक सोने की कीमत में उछाल के कारण गहनों का वजन हल्का हो गया है। इधर, चांदी भी नया रिकार्ड बनाते हुए 84 हजार प्रति किग्रा पहुंच गया है।
गाजीपुर में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 76 हजार दो सौ पचास रुपये रही। इसी तरह 22 कैरेट सोना 69,900 रुपये प्रति दस ग्राम तथा 18 कैरेट 57,200 रु. प्रति दस ग्राम के भाव रहा। फरवरी माह से सोने के भाव में तेजी बनी हुई है। 28 फरवरी को 22 कैरेट सोने का भाव 60 हजार प्रति दस ग्राम रहा। तबसे इसमें सात हजार एक सौ रुपये की तेजी आई है। बाजार के जानकार बताते हैं कि अभी आगे और तेजी की संभावना है।
ज्वेल्स के निदेशक विनय सराफ के अनुसार सोने की कीमत में तेजी के कारण हल्के व 18 कैरेट के आभूषणों की मांग अधिक बढ़ गई है। खरमास के बाद लग्न शुरू होने वाला है। ऐसे में अभी तक जो आर्डर आए हैं उनमें सर्वाधिक 18 कैरेट के आभूषण के हैं। कई ग्राहक पुराने आभूषण बदलकर नए डिजाइन के ले रहे हैं।
वही एक जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक सूरज ने बताया कि 22 कैरेट व 18 कैरेट के मूल्य में प्रति ग्राम 850 रुपये यानी 20 प्रतिशत का अंतर आता है। एक सामान्य व्यक्ति लग्न के लिहाज से चार से पांच लाख तक के सोने के आभूषण खरीदता है, जो वजन में 70 से 80 ग्राम होता है। जब वह 22 कैरेट की बजाय उसे 18 कैरेट में लेता है, तो वह लगभग एक लाख रुपये की बचत करता है।
कौन सा सोना कितना शुद्ध है...
22 कैरेट : 91.60 प्रतिशत शुद्ध
18 कैरेट : 75 प्रतिशत शुद्ध
14 कैरेट : 58.50 प्रतिशत शुद्ध
साल दर साल ऐसे बढ़ा सोने का भाव
अप्रैल 2018 : 29,250 रुपये
अप्रैल 2019 : 30,650 रुपये
अप्रैल 2020 : 39,250 रुपये
अप्रैल 2021 : 42,000 रुपये
अप्रैल 2022 : 48,700 रुपये
अप्रैल 2023 : 57,165 रुपये
अप्रैल 2024 : 76,250 रुपये
नोट: उपरोक्त भाव 22 कैरेट प्रति दस ग्राम GST सहित हैं।