गाजीपुर का लाल शुभम पहले बना इनकम टैक्स अधिकारी, अब हुआ UPSC में सलेक्शन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. असिस्टेंट कमिश्नर इन्कम टैक्स के पद पर कार्यरत शुभम सिंह ने यूपीएससी परीक्षा पास की है। वह गाजीपुर के चोचकपुर गांव के रहने वाले हैं। विजय बहादुर सिंह के बेटे शुभम का चयन दो साल पहले इनकम टैक्स कमिश्नर के पद पर हुआ था। वर्तमान में वह वाराणसी में नियुक्त हैं। यूपीएससी परीक्षा में उनका 837 वीं रैंक पर चयन हुआ है।
शुभम के चाचा तेज बहादुर सिंह ने मीडिया को बताया कि शुभम शुरू से मेधावी छात्र रहा है। नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी भी करता रहा है। उसका चयन होना परिवार के लोगो के लिए गर्व की बात है। शुभम के पिता का नाम विजय बहादुर सिंह है, वह पेशे से किसान हैं। असिस्टेंट इनकम टैक्स कमिश्नर के पद पर कार्यरत है।
शुभम की प्राथमिक शिक्षा गांव में हुई है। उन्होंने इंटरमीडिएट आदर्श इंटर कालेज गाजीपुर से की है। बीएससी की डिग्री पीजी कालेज, गाजीपुर से हासिल किया। चाचा तेजबहादुर सिंह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है, शिक्षा के प्रति उनके झुकाव को देखकर शुभम प्रभावित हुए थे।
शुभम ने बताया कि उनका बचपन से ही प्रशासनिक सेवा में जाने का मन था। उनका चयन पीसीएस में हो गया था। चयन के बाद उन्हें इनकम टैक्स कार्यालय में तैनाती मिली। उन्होंने इस नौकरी को जॉइन कर लिया लेकिन वह लगातार यूपीएससी की तैयारियों में जुड़े रहे। उन्होंने नौकरी के बीच समय निकाल पढ़ाई जारी रखी जिसके परिणामस्वरूप उनका चयन यूपीएससी में हुआ है।