गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, साफ-सफाई न होने पर जताई नाराजगी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में लोक सभा चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से डीएम आर्यका अखौरी ने जंगीपुर मंडी में बनाये गये स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंची। यहां साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्ट्रांग रूम की साफ-सफाई एवं टूट-फूट की मरम्मत न होने पर मंडी सचिव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल टूट-फूट की मरम्मत एवं साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त विधानसभा क्षेत्र के उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने -अपने स्ट्रांग रूम की साफ-सफाई 30 अप्रैल तक करा लें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी , उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद, तहसीलदार सदर, मंडी सचिव एवं निर्वाचन के अधिकारी एवं कर्मचारीग उपस्थित रहे।
बता दें कि गाजीपुर लोकसभा सीट के लिए 1 जून को मतदान होना है। मतदान के बाद 4 जून को मतगणना होगी। मतगणना को लेकर जिला अधिकारी ने मतगणना स्थल जंगीपुर मंडी का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।
वहीं, स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता का वृहद कार्यक्रम आयोजन तिथिवार निधारित किया गया है। इस क्रम में 27 अप्रैल को मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्वीप कोर्डिनेटर डॉ. अमित यादव द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।