Today Breaking News

देश की पहली स्लीपर 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन'... इस रूट पर दौड़ेगी...जानिए प्रस्ताव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. देश की पहली स्लीपर श्रेणी की 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन' का परिचालन ऐशबाग से होते हुए गोरखपुर से आगरा तक चलाई जाएगी। इसका प्रस्ताव पूर्वोत्तर रेलवे ने दिया था, जिस पर लगभग सहमति बन चुकी है। टाइम टेबल को लेकर मंथन चल रहा है। माना जा रहा है कि जयपुर में आईआरसीटीसी की टाइम टेबल कमेटी की बैठक में इस पर मुहर लगा दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो आने वाले वाले दिनों में यह स्लीपर ट्रेन दिल्ली तक भी चलाई जा सकती है। फिलहाल गोरखपुर से आगरा तक का ही प्रस्ताव दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन' के संचालन को लेकर लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। इस स्लीपर वंदे भारत का नंबर 22583 (अप) और वापसी में 22584 (डाउन) हो सकता है। यह ट्रेन गोरखपुर से चलकर बाराबंकी के रास्ते ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल होते हुए आगरा फोर्ट तक जाएगी। इस रूट पर पड़ने वाले सभी जोन से बात की जा रही है। इसी के आधार पर समय-सारिणी तय होगी।

सूत्रों की मानें तो आचार संहिता को देखते हुए इस ट्रेन का आधिकारिक ऐलान लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा। संभवत: जुलाई से संचालन शुरू किया जा सकता है। बता दें कि अब तक वंदे भारत ट्रेनों में सिर्फ एसी चेयर कार बोगियां हैं, ऐसे में यह देश की पहली स्लीपर श्रेणी की वंदे भारत होगी। सूत्रों के अनुसार वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की कार बॉडी की ऊंचाई अपेक्षाकृत अधिक होगी, ताकि स्लीपिंग बर्थ पर यात्रा करने में असुविधा न हो। बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ी की डिजायन में भी बदलाव किया गया है। सभी वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में टक्कर रोधी प्रणाली कवच पहले से ही फिट होगी।
'