Today Breaking News

लेखपाल के साथ मारपीट और नक्शा फाड़ने के आरोपी प्रधानपति सहित 2 गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के जीयनपुर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्रधानपति सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, सगड़ी तहसील के भुवना बुजुर्ग लेखपाल रघुवंश सिंह पुत्र नरेन्द्र प्रताप सिंह ने तहरीर दिया।
उपजिलाधिकारी सगड़ी के आदेश के अनुपालन में ग्राम भुवना बुजुर्ग स्थित सीमांकन करने हेतु शुक्रवार को आया था। मौके पर प्रधानपति श्याम अचल राजभर पुत्र रामेश्वर, अनिल राजभर पुत्र रामेश्वर, अभय राजभर पुत्र चन्दन, जीतेन्द्र राजभर पुत्र रामेश्वर व रविन्द्र राम पुत्र परशुराम आदि गोल बनाकर उपस्थित थे।

इसी दौरान सीमांकन में बार-बार हस्तक्षेप कर रहे थे। जब उनके मन के अनुसार परिणाम निकलता नहीं दिखा तो गाली-गलौज किए। विरोध करने पर नक्शा आदि फाड़ दिये। बार-बार समझाने के बाद भी उन लोगों द्वारा लाठी एवं डण्डा आदि से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गयी।

इस तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा संपादित की जा रही है। शनिवार को पुलिस ने उक्त मुकदमे से संबंधित आरोपी श्यामअचल राजभर पुत्र रामेश्वर निवासी भुवना बुजुर्ग व रविन्द्र राम पुत्र परशुराम निवासी भुवना बुजुर्ग को चुनगपार मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
'