Today Breaking News

मां लक्ष्मी का वैदिक अनुष्ठान कर देश को कर्ज से दिला सकते हैं मुक्ति - पीठाधीश्वर स्वामी भवानीनंदन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्‍वर स्‍वामी भवानीनंदन यति ने हरिहरपुर काली धाम मंदिर में चैत्र नवरात्र के दौरान कहा कि भारत सरकार पर विश्व बैंक का बहुत सारा कर्ज है। इस कार्य को साधु महात्मा मां लक्ष्मी की वैदिक अनुष्ठान कर देश को कर्ज से मुक्ति दिला सकते हैं, क्योंकि आज पैदा होने वाला बच्चा भी कर्ज के तले ही पैदा होता है।
मालूम हो कि इस सिद्ध पीठ के अनुयायियों की पूर्वांचल में बड़ी तादाद है। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत की इस सिद्ध पीठ पर आकर महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति से मुलाकात कर चुके हैं।

महामंडलेश्वर ने कहा कि यहां पर हरि और हर दो देवताओं की पूजा होती है। आदि काल से सनातन धर्म में ब्रह्मा, विष्‍णु, महेश की पूजा होती है जो वर्तमान में वैज्ञानिक न्‍यूट्रान, प्रोट्रान और इलेक्‍ट्रान को मानते हैं, वही ब्रह्मा, विष्‍णु, महेश हैं। जिसने विश्‍व की संरचना की है।
मैं पूर्ण रूप से सन्‍यासी और भाग्‍यशाली हूं कि गाजीपुर मेरी कर्मस्‍थली हैं। सन्‍यासी बाईलाज के आधार पर जीवनयापन करता हूं। उन्‍होंने बताया कि सनातन परम्‍परा में मंत्र की बहुत बड़ी शक्ति है। आज भी मंत्र की साधना करने से हर ईच्‍छा की पूर्ति होती है। मंत्र के बल पर ही महाराजा दशरथ को श्रीराम जैसा पुत्र प्राप्‍त हुआ।
उन्होंने दैविक शक्ति और मंत्र के आधार पर भारत को आर्थिक तंगी से बाहर निकालने का भी दावा किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकारों ने धर्म को काफी प्रोत्साहित किया है जिससे संतों का भी सम्मान बढा है। सिर्फ मंदिर बनाने और संतों को सम्मान देने से भारत का विकास नहीं होगा। इसके लिए उन्होंने सरकार से कहा कि एक ऐसा फलदार वृक्ष लगाओ जिससे भारत और सरकार को फल प्राप्त हो।
इस दौरान उन्होंने सरकार से एक बात कहा कि भारत विश्व के कर्ज से दबा हुआ है और हमारे वैदिक इतिहास में मंत्र के अधीन देव हुआ करते हैं। भारत को कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए संत महात्मा और ज्ञानी जन मिलकर जब तक मां लक्ष्मी का श्री सूत और अग्नि सूत मंत्र से वृहद अनुष्ठान नहीं करेंगे तब तक भारत को कर्ज से मुक्त होना संभव नहीं है, क्योंकि भारत की सरकार जानती है कि देश कितना कर्ज में डूबा हुआ है। भारत में पैदा होने वाले प्रत्येक बच्चे पर कर्ज पहले से तैयार है, उन्होंने कहा कि आज के युवाओं के बेरोजगारी से मैं बहुत ही मर्माहत हूं।
'