गाजीपुर में ग्रामीण फीडरों की विद्युत आपूर्ति 13 अप्रैल को रहेगी बाधित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. तलवल उपकेंद्र और रसड़ा उपकेंद्र के मेन लाइन की मरम्मत 13 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होनी है। इसको लेकर शट डाउन प्रस्तावित है।
जिसके कारण 132 केवी उपकेंद्र गाजीपुर से निकलने वाली 33 केवी ग्रामीण फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे हंसराजपुर,जंगीपुर, मनिहारी, यूसुफपुर, खंडवा फीडर के गांव की बिजली बाधित रहेगी। समय में परिवर्तन भी हो सकता है। यह जानकारी 220 केवी उपकेंद्र के सहायक अभियंता मुकेश कुमार सिंह ने दी।