मुख्तार अंसारी का स्टेटस लगाने वाला सिपाही निलंबित, माफिया को लिखा था- 'अलविदा शेर-ए-पूर्वांचल'
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ के बख्शी का तालाब थाने में तैनात सिपाही मोहम्मद फैयाज ने माफिया मुख्तार अंसारी के समर्थन में वॉट्सऐप स्टेटस लगाने पर निलंबित कर दिया गया है। चुनाव आयोग की तरफ से अनुमति मिलने के बाद विभाग ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई कर उसे पुलिस लाइन भेज दिया है। अब एडीसीपी नॉर्थ ने निलंबित सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी। स्टेटस में उसने माफिया को 'अलविदा शेर-ए-पूर्वांचल' मुख्तार अंसारी लिखा था।
31 मार्च को वॉट्सऐप स्टेटस का स्क्रीनशॉट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। एक्स पोस्ट का संज्ञान लेकर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने इंस्पेक्टर बीकेटी राणा राजेश सिंह से आख्या मांगी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आचार संहिता लगने से पुलिस की ओर से सीधी कार्रवाई नहीं कर चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई थी।
सिपाही ने सोशल मीडिया पॉलिसी और नियमावली 1991 का किया उल्लंघन
पुलिस उपायुक्त के मुताबिक सिपाही मो. फैयाज ने उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी और पुलिस अधिकारी दंड एवं अपील नियमावली 1991 का उल्लंघन किया है। सिपाही के खिलाफ चुनाव आयोग के आदेश पर कार्रवाई की गई।