Today Breaking News

यात्रीगण...26 से दौड़ेगी छपरा-अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें रूट और टाइम टेबल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। थावे जंक्शन से होकर छपरा-अमृतसर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से चलाई जाएगी। इस ट्रेन का परिचालन प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से अमृतसर के लिए, जबकि अमृतसर से छपरा के लिए शनिवार को किया जाएगा। रेलवे ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। 29 जून तक अप और डाउन में ट्रेन 10-10 फेरे लगाएगी।
05049 छपरा-अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल, 3, 10, 17, 24 व 31 मई एवं 7, 14, 21 व 28 जून को छपरा जंक्शन से खुलेगी। छपरा से 09.55 बजे प्रस्थान कर सिवान से 10.50 बजे खुलकर थावे जंक्शन 11.26 बजे पहुंचेगी।

11.28 बजे थावे से खुलकर तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, दूसरे दिन मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जलंधर सिटी, व्यास होते हुए अमृतसर 09.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05050 अमृतसर-छपरा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल, 4, 11, 18 व 25 मई एवं 1, 8, 15, 22 व 29 जून को अमृतसर जंक्शन से खुलेगी।

अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर व्यास, जलंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, दूसरे दिन सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड होते हुए थावे जंक्शन 12.00 बजे पहुंचेगी। 12.05 बजे थावे जंक्शन से खुलकर सिवान होते हुए छपरा जंक्शन 14.00 बजे पहुंचेगी।

इस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन में जीएसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे। ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलने से जिले के लोगों को काफी सहूलियत होगी।


आज भी रद्द रहेगी छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस
रेलवे की ओर से गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के जगतबेला-सहजनवा-मगहर स्टेशनों के मध्य आटोमेटिक सिग्नलिंग के परिप्रेक्ष्य में नान इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है।

इस कारण छपरा कचहरी से रविवार को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर वाया थावे जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रही। यह ट्रेन सोमवार को भी रद्द रहेगी।

वापसी में भी गोमतीनगर से रविवार को चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी वाया थावे जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रही। अब यह ट्रेन सोमवार को भी निरस्त ही रहेगी।

आज से देवी हाल्ट रुकेंगीं पैसेंजर ट्रेनें
थावे जंक्शन के नजदीक स्थित देवी हाल्ट पर चैत्र नवरात्र के अवसर पर अप और डाउन पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव सोमवार से बुधवार तक होगा। चैत्र नवरात्र के अवसर पर थावे दुर्गा मंदिर में श्रद्धालु यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इसकी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने दी है।

'