गाजीपुर में जहाज पार करने के लिए खोला गया बच्छलपुर-रामपुर का पीपा पुल, राहगीरों को हुई परेशानी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोलकाता से वाराणसी जा रहे मालवाहक क्रूज रवींद्रनाथ टैगोर को पार कराने के लिए गुरुवार को गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके के बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल को खोला गया। इससे करीब एक घंटे तक आवागमन बंद रहा। जिसके चलते लोगों को धूप में खड़ा होकर परेशान होना पड़ा।
केंद्र सरकार की ओर से गंगा के रास्ते माल ढोने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मालवाहक जहाज का संचालन शुरू किया गया है। शासन की ओर से गंगा के रास्ते वाराणसी से हल्दिया तक जल मार्ग को विकसित कर समय-समय पर कोलकाता से पटना होते वाराणसी तक क्रूज और कार्गो जहाज ले जाया जाता है।
गुरुवार को कोलकाता से वाराणसी जा रही कार्गो रवींद्रनाथ टैगोर जहाज मुहम्मदाबाद इलाके के बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल के पास पहुंची। जहाज पर सामान भरे 12 कंटेनर लदे हुए थे। इस संबंध में जहाज के साथ चल रहे पायलट मनोज कुमार ने जानकारी दी कि 15 मार्च को कोलकाता से माल भरे 16 कंटेनर लेकर मालवाहक जहाज रवींद्र नाथ टैगोर रवाना हुआ। पटना में चार कंटेनर अनलोड करने के बाद 30 मार्च को पटना से वाराणसी के लिए रवाना हुआ। बताया कि जहाज पर मास्टर, हेल्पर, ड्राइवर, ग्रीजर और लस्कर सहित कुल सात स्टाफ हैं। जहाज का सुपरविजन भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग पटना के निदेशक एल के रावत कर रहे हैं।
जहाज को पार कराने के लिए लोक निर्माण विभाग के कर्मियों ने बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल को खोला। पुल को खोल दिए जाने से गंगा पार आवागमन करने वालों की दोनों ओर कतार लग गई। तेज धूप के चलते लोग काफी परेशान रहे। पुल को जोड़ने के बाद आवागमन बहाल होने पर लोगों ने राहत ली। लोक निर्माण विभाग के मेठ अशोक राय ने बताया कि पुल खोलने की जानकारी लोगों को दे दी गयी थी। आए दिन गंगा के रास्ते छोटे बड़े जहाजों के आवागमन से पुल खोलना पड़ रहा है।