गाजीपुर में पूजा-अर्चना के बाद भाजपा चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ शनिवार को शुभ मुहूर्त में महाराजगंज स्थित नवनिर्मित मकान में पूजा अर्चना के साथ पूर्व विधायक उदय प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत भी मौजूद रहीं।
लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने कहा कि भाजपा भाई भतीजावाद से परे संस्कार सम्पन्न, कार्यकर्ता प्रधान पार्टी है। जिसमें कौन कार्यकर्ता किस पद पर कब स्थापित होगा। यह स्वयं उसे भी नहीं ज्ञात है। इससे पहले शुभ मुहूर्त मे विद्वान ब्राह्मण जितेन्द्र पांडेय ने पुरे विधि विधान से हवन, पूजन, आरती अराधना आह्वान पूजा किया।
बैठक में जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी, पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉक्टर केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार सिंह गौतम, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, मुराहू राजभर, रामनरेश कुशवाहा, सुरेश बिंद, अच्छे लाल गुप्ता, शशि कान्त शर्मा आदि मौजूद रहे।
मालूम हो कि गाजीपुर में हो रहे लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पारसनाथ राय को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं उनके सामने समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी को मैदान में उतारा है। जबकि बसपा से डॉ. उमेश सिंह प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।