Today Breaking News

जलालाबाद में गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग पर हुआ हादसा, एक की मौत; परिवार में पसरा मातम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना के जलालाबाद में नीलकंठ पेट्रोल पंप के समीप गाजीपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर मंगलवार की शाम दो बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के भेड़ियापार गांव निवासी विवेक यादव (20) पुत्र बसंत यादव तथा पीछे बैठे राहुल यादव 19 वर्ष पुत्र काशीनाथ गाजीपुर जिले के धार्मिक स्थान नेवाजू बाबा दूध चढाकर अपने घर लौट रहे थे, तभी जलालाबाद के पास स्टेट हाईवे पर मामूली टक्कर हुई। जिसमें विवेक और राहुल सड़क पर गिर गए, जबकि अज्ञात बाइक सवार झाड़ी में गिर गया।
इसी दौरान दुल्लहपुर से मऊ के तरफ जा रही तेज रफ्तार बुलेट बाइक विवेक और राहुल के ऊपर चढ़ गई। जिससे दोनों वहीं छटपटाना लगे। मौके से बुलेट सवार फरार हो गया। सूचना मिलने पर जलालाबाद चौकी प्रभारी रितेश द्विवेदी और स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनों के परिजनों के पहुंचने के बाद आजमगढ़ निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। विवेक यादव की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। आज सुबह तकरीबन 9:00 बजे विवेक यादव (20) ट्रॉमा सेंटर में ही दम तोड़ दिया। वाराणसी में ही मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया।

परिजनों ने बताया कि मृतक विवेक यादव इंटर पास किया था, अब स्नातक में पढ़ने की तैयारी कर रहा था। मृतक के पिता बसंत यादव कृषि कार्य करके अपने बेटों का जीविका चलाते थे। मृतक 6 भाइयों में सबसे छोटा था। सूचना मिलने पर मृतक की मां रामवती देवी सहित पूरा परिवार रो-रो के मूर्छित हो जा रहा था। दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
'