मैं चंद्रशेखर जी का बेटा हूं कोई मुझे दबा नहीं सकता - नीरज शेखर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बलिया लोकसभा के लिए राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर को प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने कहा की वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कराए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। कहा कि भाजपा बलिया और गाजीपुर दोनों सीटों पर भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेगी।
भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने कहा कि बलिया में सड़क और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर काफी बड़े काम हुए हैं। कृषि के विकास को लेकर भी काफी बड़ा काम हुआ है। कहा कि उनका सबसे बड़ा मुद्दा है कि वह चुनाव जीतने के बाद बलिया लोकसभा में भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराएंगे। हम लोगों का एक ही सपना है कि 2047 तक विकसित भारत हो।
नीरज शेखर ने कहा कि अब पूर्वांचल पिछड़े जिलों में नहीं है। जो 100 पिछड़े जिले चुने गए उसमें पूर्वांचल के काफी कम जिले ही शामिल है। बलिया-गाजीपुर का 10 साल के भीतर जो विकास हुआ है। उसके चलते वह पिछड़े जिलों में शामिल नहीं हो पाया।
बलिया में प्रत्याशी बदले जाने की बातों पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी नेतृत्व का मामला है। वह इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते। कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि इलाके के युवकों को यही रोजगार मिले और यहां के युवकों का पलायन रुके। वह अपने क्षेत्र में ही रहकर रोजगार प्राप्त करें।
नीरज शेखर ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे सरकार की ओर से जमीन ली गई है। जल्द ही यहां उद्योग कारखाने लगेंगे। कहा कि पहले की सरकारों में इंफ्रा स्ट्रक्चर न होने से यह इलाका उद्योग के मामले में काफी पीछे रहा। अब इलाके में सड़क बिजली पानी जैसे इंफ्रा स्ट्रक्चर का विकास कर दिया गया है। अब बाहर के उद्योगपति यहां आकर अपने उद्योग को स्थापित करेंगे। जिस इलाके के युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।
कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं आकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बगल में मंडी खोलने के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। प्रथम चरण में वोटिंग कम होने की बातों पर कहा कि कहीं भी वोटिंग कम हो यह चिंताजनक है। हम चाहते हैं कि हर जगह शत प्रतिशत मतदान हो। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कौन आएगा। आज तक विपक्ष यह कंफर्म नहीं कर पाया। कहा कि भाजपा दक्षिण में भी मजबूती के साथ उभर रही है। भाजपा इस बार 400 के पार के नारा को पूरी तरह सरकार करेगी।
नीरज शेखर ने कहा कि वह हमेशा अपने क्षेत्र में लोगों के बीच रहे हैं। लोगों का जो आशीर्वाद और समर्थन इस गर्मी में मिल रहा है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि वह भारी मतों से चुनाव को जीतेंगे। कहा कि वह भाजपा के कार्यकर्ता है इस इलाके के लोगों के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। इस इलाके के दमनकारी लोग जानते हैं कि मैं चंद्रशेखर जी का बेटा हूं कोई मुझे दबा नहीं सकता। मैं उन दमनकारियों के बारे में जानता हूं अगर कोई एक व्यक्ति भी उनके खिलाफ खड़ा हो गया तो वह कुछ नहीं कर पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार में बलिया गाजीपुर आने की बातों पर उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री जी इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए अवश्य आएंगे।