ANM छात्रा से गैंगरेप, VIDEO भी बनाया...35 हजार रुपए भी ऐंठे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बस्ती. बस्ती में ANM छात्रा से गैंगरेप किया गया। इतना ही नहीं आरोपियों ने रेप का VIDEO भी बना लिया। पीड़िता को धमकाया कि कहीं मुंह खोलोगी तो वीडियो वायरल कर देंगे, जान से मार देंगे। वीडियाे के जरिए पीड़िता को ब्लैकमेल कर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया, उससे 35 हजार रुपए भी ऐंठे। पीड़िता ने जब बाद में मिलने से मना कर दिया, रुपए देना बंद कर दिया तो आरोपियों ने पिता को वीडियो दिखाकर रुपए मांगे। मना करने पर वीडियो वायरल कर दिया।
इसके बाद पीड़िता थाने गई। उसका आरोप है कि पुलिस पहले तो टरकाती रही। बाद में आरोपियों का हल्की धाराओं में चालान कर मामला निपटा दिया। इस कारण उसने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई। 21 मार्च, 2024 को कोर्ट ने थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद अब लालगंज पुलिस ने रेप सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी अभी खुलेआम घूम रहे हैं। हमारे परिवार को धमका रहे हैं।
आइए जानते हैं पूरा मामला…
मामला लालगंज थाना क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली पीड़िता जिले के एक काॅलेज से एएनएम की पढ़ाई कर रही है। पीड़िता ने बताया कि वह 12 नवम्बर, 2023 को अपनी बड़ी बहन के साथ खेत देखकर वापस घर जा रही थी। इतने में गांव के चार युवक लवकुश, मुलायम, लल्ला और मनोज आ गए। वे उसे गन्ने के खेत में खींच ले गए। गाली देते हुए गिरा दिया। इसके बाद उसके साथ चारों युवकों ने रेप किया। मेरी बड़ी बहन को भी धमकाया।
कहा, किसी से कुछ बोली तो जान से मार देंगे। आरोपियों ने मोबाइल से मेरा अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की बात कह ब्लैकमेल करने लगे। कई बार अलग-अलग जगह बुलाकर मेरे साथ रेप किया। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर मुझसे 35 हजार रुपए भी ले लिए। लेकिन उन्होंने वीडियो डिलीट नहीं किया। इसके बाद भी वो मुझे धमकाते रहे।
आखिरी बार जब उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया तो मैं नहीं गई। मैंने पुलिस में शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने बस शांति भंग में चालान करके छोड़ दिया। एसपी से भी न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने थाना पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। हम थाने में घंटों बैठे रहते थे। हमें टरकाकर वहां से भेज दिया जाता था।
पीड़िता ने बताया, 4 मार्च को रेप के आरोपियों ने 20 हजार रुपए उसके पिता से मांगे। उनका कहना था कि रुपए ले आओ, वीडियो डीलिट कर दूंगा। धमकाया कि अगर रुपए लेकर नहीं दोगे तो तुम्हारी बेटी का वीडियो वायरल कर दूंगा। उनकी इस बात पर मेरे पिता डर गए। उन्हें लगा कि अगर वीडियो वायरल हो गया तो बेटी की बदनामी होगी। मेरे पिता ने उनसे मिन्नत की वो वीडियो डीलीट कर दें, वो किसी से कुछ नहीं बताएंगे, लेकिन आरोपी नहीं माने। आरोपियों को लगा कि रुपए नहीं मिलेंगे तो वीडियो वायरल कर दिया। मेरे गांव के लोगों ने वीडियाे देख लिया। मेरी बहुत बदनामी हुई।
पिता ने बताया, ‘’चार महीने पुराना मामला है। हमें पता नहीं चला। मेरी बेटी ने भी मुझे नहीं बताया। चार मार्च को आरोपियों ने मुझे घटना का वीडियो दिखाया। मुझसे पैसे मांगे। हमें जान से मारने की धमकी दी। जब मैंने इंकार कर दिया पैसे देने से उन्होंने कहा कि हम वीडियो वायरल कर दे रहे हैं। हमने थाने में पुलिस से शिकायत की।’’
‘’10 दिन से थाने वालों ने हमें टरकाए रखा। फिर आरोपी का हल्की धाराओं में चालान कर दिया। इसके बाद मैंन कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। वो मुझे आए दिन धमकी देते हैं। आंखें दिखाते हैं।’’
मामले को लेकर सीओ रूधौली सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के ही रहने वाले चार युवकों के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।