गाजीपुर में ओवैसी ने दिया पुरसा; कहा - इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर...तुम हो फिरौन तो मूसा भी ज़रूर आएगा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (aimim) प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने रविवार को गाजीपुर पहुंचकर मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं।'
ओवैसी ने आगे लिखा, 'इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा, तुम हो 'फिरौन' तो 'मूसा' भी जरूर आएगा।'
इससे पहले शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुहम्मदाबाद में मुख्तार के पुश्तैनी मकान पहुंचकर स्वजनों से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से कहा कि सरकारी तंत्र को नियमों के अनुसार काम करना चाहिए, लेकिन प्रदेश में ऐसा नहीं हो रहा है। कोई अपराधी है या नहीं, यह फैसला न्यायपालिका को करना चाहिए। सरकार आज न्यायपालिका को भी दरकिनार कर अराजकता के रास्ते पर आगे बढ़ रही है। मुख्तार ने जेल में जहर देने का आरोप लगाया था। इसकी जांच होनी चाहिए।
मुख्तार अंसारी की बीते दिनों मौत हो गई। वह बांदा जेल में बंद था और कार्डियक अरेस्ट होने पर उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। नौ डाक्टरों की टीम ने आईसीयू में उसका इलाज शुरू किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कौशल ने बताया था कि मुख्तार की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है।
आज मरहूम #मुख्तार_अंसारी के घर #गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 31, 2024
इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा,
तुम हो 'फिरौन' तो 'मूसा' भी जरूर आएगा।pic.twitter.com/oDQAbwNIiI