हापा-नाहरलागुन-हापा वाया गाजीपुर सिटी, वाराणसी स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/वाराणसी. रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09525/09526 हापा-नाहरलागुन-हापा वाया बलिया, गाजीपुर सिटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन हापा 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई एवं 05, 12, 19, 26 जून, 2024 प्रत्येक बुधवार को तथा नाहरलागुन से 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई एवं 01, 08, 15, 22, 29 जून, 2024 प्रत्येक शनिवार को 11 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
फलस्वरूप 09525 हापा-नाहरलागुन ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई एवं 05, 12, 19, 26 जून, 2024 प्रत्येक बुधवार को हापा से 00.40 बजे प्रस्थान कर राजकोट से 02.11 बजे, वांकानेर से 03.01 बजे, सुरेन्द्रनगर से 04.10 बजे, अहमदाबाद से 06.40 बजे, नडियाद से 07.55 बजे, आनन्द से 08.12 बजे, छायापुरी से 09.10 बजे, गोधरा से 10.35 बजे, रतलाम से 13.05 बजे, नागदा से 13.55 बजे, उज्जैन से 15.10 बजे, मक्सी से 16.42 बजे, शाजापुर से 17.07 बजे, ब्यावरा राजगढ़ से 18.22 बजे, रूठियाई से 19.17 बजे, गुना से 20.10 बजे, शिवपुरी से 22.20 बजे, दूसरे दिन ग्वालियर से 01.10 बजे, इटावा से 03.40 बजे, गोविन्द पुरी से 05.30 बजे, प्रयागराज जं. 08.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09.40 बजे, बनारस से 10.55 बजे, वाराणसी से 11.20 बजे.
गाजीपुर सिटी से 12.45 बजे, बलिया से 13.55 बजे, छपरा से 15.45 बजे, हाजीपुर से 17.20 बजे, शाहपुर पटोरी से 18.00 बजे, बरौनी से 19.30 बजे, बेगूसराय से 19.55 बजे, खगड़िया से 20.47 बजे, नौगछिया से 21.47 बजे, कटिहार से 23.15 बजे, तीसरे दिन बारसोई से 00.10 बजे, किशनगंज से 01.02 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 02.35 बजे, न्यू कूचबिहार से 05.10 बजे, कोकराझार से 06.32 बजे, न्यू बोगाईगांव से 07.35 बजे, बारपेटा रोड से 08.17 बजे, रंगिया से 10.25 बजे, उदालगुड़ी से 11.35 बजे, न्यू मिसामारी से 12.32 बजे, रंगापारा नार्थ से 12.55 बजे तथा हारमती से 15.00 बजे छूटकर नाहरलगुन 16.00 पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 09526 नाहरलगुन-हापा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 20, 27 अपै्रल, 04, 11, 18, 25 मई एवं 01, 08, 15, 22, 29 जून, 2024 प्रत्येक शनिवार को नाहरलगुन से 10.00 बजे प्रस्थान कर हारमती से 10.25 बजे, रंगापारा नार्थ से 12.20 बजे, न्यू मिसामारी से 12.40 बजे, उदालगुड़ी से 13.22 बजे, रंगिया से 14.50 बजे, बारपेटा रोड से 15.40 बजे, न्यू बोगाईगांव से 16.55 बजे, कोकराझार से 17.22 बजे, न्यू कूचबिहार से 18.45 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 21.10 बजे, किशनगंज से 22.27 बजे, बारसोई से 23.28 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 01.35 बजे, नौगछिया से 02.23 बजे, खगड़िया से 03.22 बजे, बेगूसराय से 04.02 बजे, बरौनी से 04.45 बजे, शाहपुर पटोरी से 05.38 बजे, हाजीपुर से 07.20 बजे, छपरा से 09.35 बजे, बलिया से 10.40 बजे, गाजीपुर सिटी से 11.30 बजे, वाराणसी से 14.15 बजे, बनारस से 14.30 बजे,
ज्ञानपुर रोड से 15.17 बजे, प्रयागराज जं. 17.15 बजे, गोविन्द पुरी से 19.50 बजे, इटावा से 21.40 बजे, तीसरे दिन ग्वालियर से 00.30 बजे, शिवपुरी से 02.17 बजे, गुना से 04.50 बजे, रूठियाई से 05.17 बजे, ब्यावरा राजगढ़ से 06.10 बजे, शाजापुर से 07.20 बजे, मक्सी से 08.02 बजे, उज्जैन से 08.50 बजे, नागदा से 09.40 बजे, रतलाम से 10.30 बजे, गोधरा से 13.27 बजे, छायापुरी से 14.20 बजे, आनन्द से 16.05 बजे, नडियाद से 16.21 बजे, अहमदाबाद से 18.00 बजे, सुरेन्द्रनगर से 20.11 बजे, वांकानेर से 21.17 बजे तथा राजकोट से 22.27 बजे छूटकर चैथे दिन हापा 00.30 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 एस.एल.आर./डी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।