Today Breaking News

पिस्टल के साथ घूम रहे थे युवक… SOG टीम ने धर दबोचा, तलाशी में मिली चीज ने कर दिया हैरान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना पुलिस ने चरस और तीन मुंगेरी पिस्टल के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी चरस और असलहों की तस्करी का काम करते थे। पकड़े गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस लाइन सभागार में जानकारी देते हुए एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। बुधवार को सुबह सूचना मिली कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग गांगन वाली मैनाठेर के पास खाली आवास में आपराधिक योजना की साजिश रच रहे हैं।
SOG टीम ने छापेमारी कर पकड़ा 
सूचना मिलने के बाद मझोला थाना पुलिस के साथ ही SOG की टीम ने छापेमारी करके मौके से पांच आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से तीन मुंगेरी पिस्टल, छह मैगजीन, दो तमंचे, कारतूस के साथ ही एक किलो चरस बरामद की गई।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अर्जुन सिंह निवासी ग्राम टाह मदन थाना भगतपुर, मोइन खान उर्फ रोसी निवासी तातरपुर जामा मस्जिद अगवानपुर सिविल लाइंस, वरूण ठाकुर निवासी बैंक कॉलोनी मझोला, मोहम्मद आसिफ रेती मोहल्ला अगवानपुर सिविल लाइंस, उवैद मिर्जा निवासी जामा मस्जिद अगवानपुर सिविल लाइंस को गिरफ्तार कर लिया। 
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह उत्तराखंड के रास्ते अवैध तमंचे और चरस की खरीद करने के बाद स्थानीय स्तर पर बेचने का काम करते थे। एक मुंगेरी पिस्टल के लिए वह 30-35 हजार रुपये लेते थे। इसके साथ ही चरस की तस्करी करते थे। 
SP सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से एक किलो चरस बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
'