मामा के घर आई युवती मौसी का मोबाइल फोन लेकर प्रेमी संग फुर्र, दादी और बुआ का भी हाथ...; जांच में जुटी पुलिस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, देवरिया. देवरिया जिले के एक गांव में छठिहार में मामा के घर आई एक भांजी प्रेमी संग फरार हो गई। आरोप है कि वह एक पखवाड़ा पूर्व मामा के घर आई थी। घर वालों की जानकारी के बिना वह प्रेमी द्वारा दिया गया मोबाइल भी अपने पास रखी थी।
मौसी को जब संदेह हुआ तो उसने युवती का मोबाइल फोन छीन लिया। मौका पाकर युवती मौसी का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गई। आरोप है कि दादी और बुआ युवती के फरार होने में सहयोगी हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर मुकदमा दर्ज करने में जुटी है।
देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती 15 दिनों पूर्व खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव में मामा के घर छठिहार में शामिल होने आई। युवती अपने पास मोबाइल फोन रखी थी। इसकी जानकारी युवती के माता-पिता को नहीं थी। मामा के घर आने के दौरान बीते 16 मार्च को उसने मोबाइल फोन चार्ज में लगाया। इसी दौरान उसकी मौसी की नजर मोबाइल फोन पर पड़ी।
मौसी ने तत्काल फोन कर युवती की मां से फोन रखने के बारे में पूछा। जब पता चला कि घर के किसी ने फोन नहीं दिया है। तब मौसी ने फोन छीनकर रख लिया। 22 मार्च को सब लोग खेत में सरसों काटने गए, तभी युवती मौसी का मोबाइल फोन लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। प्रेमी भी युवती के गांव का रहने वाला है।
आरोप है कि प्रेमी ने ही युवती को मोबाइल फोन दे रखा था। मां ने युवती को प्रेमी से बातचीत कराने और भगाने में दादी और बुआ का भी हाथ होना बताया है।
क्या बताया थानाध्यक्ष ने
थानाध्यक्ष खुखुन्दू इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जॉच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।