Today Breaking News

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हार्टअटैक से महिला की मौत, बनारस पहुंचने पर तोड़ा दम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में गुरुवार रात चलती ट्रेन में हार्ट अटैक से महिला यात्री की मौत हो गई। ट्रेन के बलिया पहुंचने पर अचानक घबराहट के बीच महिला यात्री अचानक अचेत हो गई। रेलवे को ट्वीट करने पर जिला अस्पताल बलिया की टीम स्टेशन पर पहुंची। 
प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताकर बनारस में भर्ती कराने की बात कही। परिजन गाजीपुर में बेहतर इलाज के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन स्लीपर कोच में कोई मदद नहीं मिल सकी। ट्रेन के बनारस पहुंचने तक महिला ने दम तोड़ दिया। अब परिजनों ने रेलवे बोर्ड और प्रधानमंत्री को ट्वीट कर शिकायत दर्ज कराई है।

गुरुवार रात बेंगलुरु निवासी यात्री कीचम्मा (65वर्ष) काशी दर्शन के लिए जयनगर स्टेशन से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में सवार हुई। उनके साथ एस-1 पुत्र वेंकटा नारायणा, बहू और पोती भी थे।
'