Today Breaking News

गाजीपुर में खेतों में गिरी तैयार गेहूं की फसल, सरसों की हुई भारी क्षति

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में तेज हवा और बादलों की उमड़-घुमड़ के साथ ही बारिश हुई। जिससे जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं किसानों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें साफ दिख रही थी। रोजमर्रा के कामों के लिए बारिश की वजह से लोग परेशान रहे।
गाजीपुर जिले में तेज हवा और बादलों की कड़कड़ाहट के बीच हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे तेज बारिश के रूप में तब्दील हो गया। बारिश की वजह से आम जनजीवन पर भी इसका खास असर पड़ा है। वहीं किसानों ने बताया कि फसलों को भी बारिश की वजह से काफी नुकसान की संभावना है। दूसरी तरफ खरमास माह होने के कारण व्यवसाईयों का ऐसे ही व्यवसाय प्रभावित है। ऊपर से सुबह से शरू रही बारिश की वजह से सड़कों पर हुई कीच-कीच से व्यवसाय पर भी इसका और बुरा असर पड़ा। सुबह से ही गुलजार रहने वाला तहसील मुख्यालय बाजार में सुबह 10 बजे तक दुकाने नहीं खुली थी।
भदौरा ब्लाक के खंड तकनीकी प्रबंधक सच्चिदानंद पांडेय ने संवाददाता से बताया कि बारिश की वजह से पकी हुई गेहूं की फसल, सरसों की फसल, आम के बौर और दलहन की फसलों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा।
'