Today Breaking News

वाराणसी को मिलेगी दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, इन शहरों के लिए दौड़ेगी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वंदेभारत एक्सप्रेस की फेहरिस्त वाराणसी में बढ़ने वाली है। 12 मार्च को प्रधानमंत्री रांची से वाराणसी के लिए एक वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ और पटना के बीच 12 मार्च को ही चलेगी, जो वाराणसी, पंडित दीनदयाल एक्सप्रेस होते ही पटना जाएगी।
दोनों ही सूचनाओं की चर्चा रेल प्रशासन में गुरुवार को पूरे दिन सुर्खियां बनी रहीं, लेकिन उसके बावजूद अधिकृत सूचना न मिलने से अफसर कुछ भी बोलने से बचते रहे। रांची-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस छह घंटे 20 मिनट में तय करेगी।
ट्रेन रांची, डाल्टेनगंज के रास्ते वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन की रफ्तार दूसरी वंदेभारत ट्रेनों की तरह 130 की रफ्तार से दौड़ेगी। रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों ने लखनऊ-पटना ट्रेन के परिचालन को कंफर्म बताया है। इस तरह वाराणसी से सफर करने वालों को चार वंदे भारत मिल सकेगी। जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पहली ट्रेन पटना के लिए जाएगी।
'