लखनऊ से पटना के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस; पटना, आरा, बक्सर और अयोध्या होते हुए लखनऊ आएगी ट्रेन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के लखनऊ से जल्द ही तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने वाली है। यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से बिहार के पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बताया जा रहा है कि इसका रैक पटना पहुंच चुका है। बिहार प्रान्त के पटना में इसका ट्रायल रन भी कर लिया गया है।
वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ के यात्रियों के पहली बार गोरखपुर से लखनऊ के लिए चलाई गई थी। उसके बाद अयोध्या से दिल्ली के लिए चली। अब इस बार पटना से लखनऊ के बीच वंदे भारत भारत एक्सप्रेस चलने जा रही है। यह ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे जोन को मिली है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पटना से दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेन के ट्रायल की अनुमति मिली।
लखनऊ से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू, अयोध्या के रास्ते लखनऊ तक चलाया जाएगा। हालांकि समय अभी तय नहीं है। इसमें बड़ा बदलाव हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ट्रेन को हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा।
देहरादून, मेरठ के लिए चलेगी वंदे भारत
पटना के लिए वंदे भारत शुरू होने के बाद लखनऊ से देहरादून व मेरठ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। इसको लेकर भी तैयारियां चल रही है। इसके अलावा गोमती नगर स्टेशन से पुरी, कटरा और मुंबई के लिए नई ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इससे लखनऊ से यात्रा करने वालों को विशेष सहूलियत होगी।