स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना: युवाओं के लिए योगी सरकार का तोहफा, 15 लाख टैबलेट खरीदने का आदेश जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. योगी सरकार स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत युवाओं को निशुल्क वितरित करने के लिए 15 लाख टैबलेट यूपीडेस्को के माध्यम से खरीदेगी। इनमें से 8.86 लाख टैबलेट सैमसंग और 6.14 लाख एसर से खरीदे जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में टैबलेट खरीदने के लिए क्रयादेश जारी करने का निर्णय हुआ है। सरकार भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र के वादे को पूरा करने के क्रम में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत उच्च शिक्षा हासिल कर रहे युवाओं को स्मार्टफोन/टैबलेट निश्शुल्क वितरित कर रही है।
योजना के तहत अब तक 54 लाख स्मार्टफोन/टैबलेट बांटे जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरकार ने 40 लाख स्मार्टफोन/टैबलेट खरीदने का लक्ष्य तय किया था, जिनमें 25 लाख स्मार्टफोन और 15 लाख टैबलेट हैं। सरकार 25 लाख स्मार्टफोन खरीदने के लिए पहले ही क्रयादेश जारी कर चुकी है। अब 15 लाख टैबलेट खरीदने के लिए क्रयादेश जारी करने का निर्णय हुआ है।
सरकार खरीदेगी एक नया हेलीकॉप्टर
नागरिक उड्डयन विभाग राज्य सरकार के लिए एक नया हेलीकाप्टर खरीदेगा। विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूरी दी।