गाजीपुर में ट्रक ने साइकिल सवार चौकीदार को मारी टक्कर, हालत गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के धरवार कला पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पुलिया के पास मंगलवार को अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से चौकीदार बुरी तरह घायल हो गया। उसे कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे रेफर कर दिया गया। जिसे परिजन निजी अस्पताल मऊ इलाज हेतु लेकर चले गए, जहां इलाज चल रहा है।
कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के मठिया गांव निवासी राम अवध राजभर (55) पुत्र स्व. मोती राजभर कासिमाबाद कोतवाली में चौकीदारी का कार्य करते हैं। मंगलवार को कोतवाली में ड्यूटी हेतु अपने घर से जैसे ही साइकिल से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे कासिमाबाद मुख्य मार्ग पर पहुंचे, बताया जा रहा है कि इसी दौरान रसड़ा की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए। मौके की नजाकत देख ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।
घायल चौकीदार को आनन-फानन में कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन इलाज हेतु मऊ एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज चल रहा है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय यादव ने बताया कि राम अवध राजभर कासिमाबाद थाने में चौकीदार हैं। घर से ड्यूटी हेतु जा रहे थे, ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह घायल है। मऊ में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। नाक और मुंह से खून निकल रहा है, स्थिति गंभीर है। वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।