आज गाजीपुर-ताड़ीघाट प्रोजेक्ट का PM मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण; गाजीपुर सिटी-दिलदारनगर जंक्शन मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि रविवार को आजमगढ़ से वर्चुअल तरीके से गाजीपुर-ताड़ीघाट रेल प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। प्रोजेक्ट की लागत धनराशि 1670 करोड़ रुपये हैं। गाजीपुर से दिलदारनगर के बीच मेमो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। इसको लेकर सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया।
करीब 77 वर्षों के बाद गाजीपुर से दिलदारनगर के बीच ट्रेन का संचालन सीधे तौर पर होगा। यह जनपद के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। वहीं सिटी रेलवे स्टेशन पर दोपहर से ही साफ-सफाई का दौर शुरू हो गया था। सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। सिटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा, इसको लोग देखेंगे और सुनेंगे। साथ ही गाजीपुर से दिलदारनगर के बीच ट्रेन संचालन को लेकर भी तैयारियों को देर शाम तक अंतिम रूप दिया गया।
दिलदारनगर के लिए गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से 12 बजे खुलेगी ट्रेन
गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से दिलदारनगर जंक्शन के बीच ट्रेन संचालन को लेकर समयसारिणी पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से तय कर लिया गया है। नियमित रूप से 05479 गाजीपुर सिटी-दिलदारनगर जंक्शन मेमू विशेष गाड़ी सिटी रेलवे स्टेशन से 12 बजे खुलेगी। ताड़ीघाट से 12.25 बजे छूटकर 13.10 बजे दिलदारनगर जंक्शन पहुंचेगी। इसी तरह 05480 दिलदारनगर जंक्शन-गाजीपुर सिटी मेमू विशेष गाड़ी दिलदारनगर जंक्शन से 13.25 बजे प्रस्थान कर ताड़ीघाट से 14.17 बजे छूटकर 14.35 बजे गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।