Today Breaking News

बारात जाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई ट्रॉली, तीन बैंडवालों की मौत, एक घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आगरा. आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में शादी में बैंड बजाने जा रहे चार लोग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। करंट लगने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में एक घायल हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण शाेर सुनकर मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायल को इलाज के अस्पताल भेजा। वहीं तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे के बाद घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
घटना सालेह नगर में बुधवार देर शाम हुई। सालेह नगर निवासी 20 साल का संतोष कुमार पुत्र रामस्वरूप, भिलावली निवासी 50 साल के पदम सिंह और 50 साल के अचल सिंह समेत आधा दर्जन से अधिक बैंडकर्मी शादी में बैंड की ठेल लेकर जा रहे थे। रास्ते में झूल रही हाईटेंशन लाइन से ठेल के वाद्य यंत्र हाईटेंशन लाइन से छू गए और उसमें करंट आ गया, जिससे चीख पुकार मच गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से झुलस गए।
आनन फानन में उन्हें उपचार के लिए आगरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं एक घायल का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पर तहसील प्रशासनिक अधिकारियों समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। एसीपी खेरागढ़ इबरार अहमद ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के भेजा गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
'