Today Breaking News

गाजीपुर में जन सेवा केंद्र संचालक से की थी लूट, तीन गिरफ्तार; एक लाख नगद सहित कट्टा बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर स्वाट व सर्विलास और नोनहरा पुलिस टीम ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए जिले के टाप 10 अपराधी सहित 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के पास से लूट के 01 लाख 06 हजार रुपए और 2 देसी तमंचा बरामद किया है।
पुलिस ने ओम प्रकाश उर्फ बक्सी, विष्णु कश्यप उर्फ सूर्या और सूरज डोंम को मुखबिर की सूचना पर बौरी पुल से गिरफ्तार किया गया। एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि पूछंताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों द्वारा बताया गया कि हम लोग लूट व छिनैती के लिए कई दिनों से रेकी कर रहे थे किन्तु सफल नहीं हो पा रहे थे, 2 मार्च को हम लोगो द्वारा सही रेकी करके ग्राम खोजापुर में लूट की घटना को अंजाम दिया था। हम लोगो द्वारा और भी कई चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जन सेवा केंद्र संचालक से 3.5लाख रुपए की लूट की वारदात को इन बदमाशों ने अंजाम दिया था। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में एक जिले का टॉप टेन अपराधी भी हैं जिसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज है।
'