Today Breaking News

गाजीपुर में नीलकंठ गैस एजेंसी जलालाबाद में चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर, जांच में जुटी पुलिस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद में स्थित नीलकंठ एचपी गैस एजेंसी के कार्यालय में चोरी की घटना सामने आई है। जिसमें चोरों ने ऊपर से टिन शेड हटाकर अंदर प्रवेश किया और काउंटर का दराज तोड़कर साढ़े 5 लाख नकदी पैसा लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई है।
जिसमें एक युवक जींस पैंट और काला टी-शर्ट और गमछा से मुँह बांधे हुए अंदर प्रवेश किया और कैश काउंटर का दराज तोड़कर अंदर रखे नकदी लेकर फरार हो गया। सुबह प्रोपराइटर मनीष साहू ने कार्यालय खोला तो हक्का-बक्का रह गए और दरवाजा टूटा हुआ दिखा। कैश काउंटर से लगभग साढ़े पांच लाख नकदी चोरी हुई। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने चोरी की सारी हरकत CCTV कमरे में देखा। जिसमें एक युवक जींस पैंट और काला टी शर्ट, भगवा कलर के गमछे से मुंह बांधे हुए अंदर प्रवेश किया और इधर-उधर पैसे की तलाश करते नजर आ रहा है। पुलिस ने CCTV फुटेज लेकर चोर की तलाश में जुट गई।
'