Today Breaking News

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, खिड़की का कांच टूटा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर सोमवार को कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। घटना के बाद विभागीय महकमे में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची।
ट्रेन टेक्नीशियन की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार की सुबह लखनऊ से प्रयागराज जा रही वंदे भारत ट्रेन पर श्रीराज नगर और बछरावां के बीच गेट नंबर 178 के पास किसी ने पत्थर मार दिया। जिससे ट्रेन के सी-3 कोच की एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई।
गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई। ट्रेन टेक्नीशियन ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। प्रभारी निरीक्षक आलोक मौर्य ने बताया कि ट्रेन टेक्नीशियन की सूचना पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
'