Today Breaking News

यात्रीगण... होली पर्व पर घर की राह आसान बनाएंगी स्पेशल ट्रेनें, इन ट्रेनों में खाली है बर्थ; देखें पूरी लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. होली पर्व पर बढ़ती हुई रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इससे रेग्युलर ट्रेनों में जगह न पाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। CPRO पंकज सिंह ने बताया कि गोरखपुर से बनकर और गोरखपुर के रास्ते कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेल यात्री इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर आरामदायक सफर कर सकते हैं। स्पेशल ट्रेनों में अभी काफी संख्या में बर्थ खाली है।

• छपरा से 20 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 53 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 180 बर्थ उपलब्ध है।

• छपरा से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 1 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 18 बर्थ उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 79, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 614, शयनयान श्रेणी में 173 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 180 सीट उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 31 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 39, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 480 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 154 सीट उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 22 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 1378 सीट उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 1365 सीट उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 20 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 256 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 445 सीट उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 216 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 464 सीट उपलब्ध है।

• छपरा से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 86 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 481 सीट उपलब्ध है। • छपरा से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 14 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 521 सीट उपलब्ध है।

• गोमती नगर से 21 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 354, शयनयान श्रेणी में 207 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 434 सीट उपलब्ध है।

• गोमती नगर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 18 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 307 बर्थ उपलब्ध है।

• गोमती नगर से 25 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 364, शयनयान श्रेणी में 257 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 530 सीट उपलब्ध है।

• गोमती नगर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 364, शयनयान श्रेणी में 256 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 530 सीट उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 914 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 89 सीट उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 74, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 314 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 30 सीट उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 40, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 255 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 30 सीट उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 36, शयनयान श्रेणी में 535 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 5 सीट उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 38, शयनयान श्रेणी में 495 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 01 सीट उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 20 मार्च को प्रस्थान करने वाली 09112 गोरखपुर-वडोदरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 72, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 313 और शयनयान श्रेणी में 152 बर्थ उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 72 और शयनयान श्रेणी में 783 बर्थ उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 59 और शयनयान श्रेणी में 813 बर्थ उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05977 गोरखपुर-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 32 और शयनयान श्रेणी में 674 बर्थ उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 02 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 05977 गोरखपुर-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 59 और शयनयान श्रेणी में 727 बर्थ उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 119 और शयनयान श्रेणी में 457 बर्थ उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 08822 गोरखपुर-राँची विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 1182 बर्थ उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01432 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी के शयनयान श्रेणी में 992 बर्थ उपलब्ध है।

• गोरखपुर से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01084 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 71 और शयनयान श्रेणी में 1027 बर्थ उपलब्ध है।

'