Today Breaking News

रेल यात्री ध्यान दें...लखनऊ से छपरा के लिए होली स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जा रही है; तेजस एक्सप्रेस में होंगे 2 एक्स्ट्रा कोच

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. होली पर्व के मौके पर रेलवे लखनऊ से स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। जिसमे 05012/05011 लखनऊ के गोमतीनगर-छपरा-गोमतीनगर होली स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जा रही है। 21, 23, 25 और 27 मार्च को ट्रेन गोमती नगर से चलेगी। छपरा से 22, 24, 26 और 28 मार्च को ट्रेन के चलने का शेड्यूल रेलवे ने जारी किया है। 
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 05012 गोमतीनगर-छपरा होली विशेष गाड़ी रतनसराय स्टेशन पर 22.12 बजे पहुंचकर 22.14 बजे छूटेगी। वापसी यात्रा में 05011 छपरा-गोमतीनगर होली विशेष गाड़ी रतनसराय स्टेशन पर 07.23 बजे पहुंचकर 07.25 बजे निकलेगी।

रेलवे होली पर्व के मौके पर तेजस ट्रेन में कोच बढ़ाएगी। 82501/82502 लखनऊ जं. नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में दो कोच बढ़ाए जाएंगे। 20 मार्च से एक अप्रैल तक एक चेयरकार और एक एग्जीक्यूटिव क्लास का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। कोच बढ़ने से दिल्ली से लखनऊ आने वाली तेजस में 21 से 24 मार्च तक की वेटिंग कम हो गई है। अतिरिक्त कोच लगने के बाद तेजस एक्सप्रेस में एसी चेयरकार के 13, एग्जीक्यूटिव क्लास के 03 और पावर कार के 02 समेत कुल 8 कोच लगाए जाएंगे।
'