अप्रैल महीने में लॉन्च होंगे ये 5 धांसू फोन, जानिए कीमत और फीचर्स
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. वनप्लस और रियलमी के स्मार्टफोन को इंजतार खत्म होने को है, क्योंकि अप्रैल में कुल 5 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग होने जा रही है। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है, जिन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा रहा, उसमें किफायती, मिड रेंज और हाई एंड स्मार्टफोन शामिल हैं। ऐसे में सभी स्मार्टफोन लवर्स के लिए अप्रैल माह काफी शानदार रहने वाला है।
Moto Edge 50 Pro
लॉन्च डेट - 3 अप्रैल 2024
फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस होगा। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 6.7-इंच 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग दी जाएगी। फोन में 50MP सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
OnePlus Nord CE 4
लॉन्च डेट - 1 अप्रैल 2024
संभावित कीमत - 25 हजार रुपये
फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा। वनप्लस प्लस नोर्ड CE 4 में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 5000 mAh बैटरी दी जाएगी। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड UFS 3.1 बेस्ड पर काम करेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Samsung Galaxy M55
लॉन्च डेट - अप्रैल 2024
संभावित कीमत - 30 हजार रुपये
Samsung Galaxy M55 में प्लास्टिक फ्रेम दिया गया है। फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 के साथ आता है। फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के रियर में 50MP प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 14 ओएस बेस्ड वनयूआई 6.1 स्किन-ऑन-टॉप पर काम करेगा।
Realme 12X
लॉन्च डेट - 2 अप्रैल 2024
संभावित कीमत - 20 हजार रुपये
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। Realme 12x में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh बैटरी दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि फोन को 30 मिनट में 50 फीसद तक चार्ज किया जा सकेगा। Realme 12x 5G सबसे इनोवेटिव VC कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। फोन एयर जेस्चर कंट्रोल के साथ आता है।