Today Breaking News

पति बीमार था...करवाया 20 लाख का बीमा... फिर प्रेमी के साथ मिलकर ले ली जान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। उसका पति बीमार रहता था, इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। पत्नी ने पहले पति का 20 लाख का बीमा करवाया। फिर प्रेमी के साथ हत्या की साजिश रची। इसमें गांव के दो युवकों को शामिल किया।

प्रेमी युवक को शराब पिलाने के बहाने गांव के बाहर ट्यूबल पर ले आया। वहां पत्नी और गांव के दो युवक पहले से मौजूद थे। उन्होंने युवक के सिर पर सरिए से ताबड़तोड़ वार किए। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना को हादसे का रूप देने के लिए शव को बाइक के साथ को रोड पर फेंक दिया।

मृतक के भाई ने भाभी और दो आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने पूछताछ की, तो तीनों ने अलग-अलग बयान दिए। शनिवार को पुलिस तीनों को उठाकर थाने ले आई। सख्ती से पूछताछ की, तो तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया।

फिलहाल, पुलिस ने प्रेमी विजय सिंह और युवक की पत्नी राजवती और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। एक अभी भी फरार है।


अब सिलसिलेवार तरीके से जानें पूरी घटना

पूरा मामला संभल जनपद के कमालपुर गांव का है। मृतक युवक का नाम राम निवास (35 वर्ष) था। वह कमालपुर गांव में पत्नी राजवती के साथ रहता था। दोनों के चार बच्चे हैं। राम निवास बीमार रहता था और घर पर ही रहता था। कोई काम भी नहीं करता था। इस वजह से घर का खर्चा फिर नहीं चल पाता था।

पत्नी राजवती ने पुलिस को बताया, ''गांव के कोटेदार के भाई विजय सिंह मुझे राशन दिलाने में मदद करता था। इसी बीच मेरा उससे अफेयर हो गया। मैं भी बीमार पति के साथ नहीं रहना चाहती थी। जिसके चलते मैंने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसमें गांव के दो युवकों को शामिल किया।

महिला ने बताया, ''सबसे पहले मैंने पति का बैंक में खाता खुलवाया। इसके बाद मैंने पति का 20 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कराया। प्लानिंग के तहत, 12 मार्च को प्रेमी ने पति को शराब पिलाने के बहाने गांव के बाहर ट्यूबल पर ले आया। वहां पर मैं गांव के दो युवकों के साथ पहले से मौजूद थी।

मैंने पति के सिर पर सरिए से ताबड़तोड़ वार किए। पति की तड़प-तड़प कर मौके पर मौत हो गई। घटना को हादसे का रूप देने के लिए शव को बाइक के साथ गवां रोड पर फेंक दिया।''

13 मार्च को पुलिस को युवक का शव मिला। इसके बाद पुलिस ने छानबीन की, तो युवक की पहचान राम निवास के रूप में हुई। मृतक के भाई ने भाभी और गांव के दो आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की, तो मामला संदिग्ध लगा। फिर आरोपियों से एक-एक करके पूछताछ की।

मृतक रामनिवास

तीनों ने अलग-अलग बयान दिए। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने तीनों को उठाकर थाने ले आई। यहां पूछताछ में आरोपियों ने सच बता दिया।

SP कुलदीप सिंह गुनावत ने मीडिया को बताया कि एक व्यक्ति की डेडबॉडी मिली थी। मृतक के भाई तहरीर पर उसकी पत्नी सहित 2 लोगों पर FIR दर्ज की गई थी। आज तीनों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक की पत्नी प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। उसका पति बीमार था, इसलिए उसकी हत्या की गई।

'