Today Breaking News

गाजीपुर में SDM एवं CO ने कासिमाबाद, बहादुरगंज में अर्ध सैनिक बल और पुलिस के साथ किया पैदल मार्च

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद, बहादुरगंज में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में गुरुवार की देर शाम को उप जिलाधिकारी (SDM) आशुतोष कुमार एवं सीओ (CO) चोब सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर द्वारा पुलिस बल सहित अर्ध सैनिक बल द्वारा कोतवाली क्षेत्र सहित बहादुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में पैदल गश्त किया गया।
युवाओं को मतदान के लिए गया प्रेरित
यहां गस्त के दौरान क्षेत्र के आम जनमानस से संवाद किया गया। जिसमे सभी को आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को प्रेरित करते हुए प्रभारी द्वारा उन्हें इस चुनाव प्रक्रिया में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।
यह रूट मार्च कोतवाली परिसर से शुरू होकर चौराहा, सुकहा,पुरानी बाजार, सोनवर्षा, हरिशंकरी बड़ागांव के अलावा बहादुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में बस स्टेंड से लेकर मुख्य मार्ग होते हुए बहादुरगंज नगर चौराहा ,पुलिस चौकी नगर पंचायत होते हुए पुरानीगंज तथा जामां मस्जिद तकिया होते हुए बस स्टेंड तक पैदल गस्त करने पहुंची।
इस दौरान रुट मार्च में प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर,बहादुरगंज चौकी इंचार्ज आशुतोष शुक्ला,महिला परामर्श केंद्र प्रभारी पल्लवी सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक रवि प्रकाश,बृजमोहन मौर्य मनोज कुमार गिरी सहित कोतवाली की मय फोर्स व अर्ध सैनिक बल के जवान मौजूद रहे।

'