युवती का मोबाइल छीनकर भागने वाले गाजीपुर जिले के रहने वाले लुटेरे को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/वाराणसी. वाराणसी के सारनाथ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जब सारनाथ पुलिस में चेकिंग के दौरान दो दिन पूर्व मोबाइल छीनकर भागे बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश के पास से लूट का मोबाइल भी बरामद हो गया। लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि 17 मार्च को थाना क्षेत्र के श्री कृष्णा नगर कॉलोनी में अपनी सहेली के घर जा रही युवती जान्हवी सिंह का मोबाइल बाइक सवार व्यक्ति छीनकर भाग गया था। पिता राहुल सिंह ने इसकी सूचना सारनाथ पुलिस को दी। सारनाथ पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाश की तलाश में जुटी थी। 

पुराना पुल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह द्वारा मोबाइल छीनकर फरार चल रहे। बदमाश विनोद राजभर पुत्र अक्षय लाल राजभर निवासी इब्राहिमपुर भूड़कुडा गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश के पास से लूट का मोबाइल भी बरामद किया। पकड़े गए बदमाश को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
'