गाजीपुर में आग से बेटी की शादी के लिए लोन से ले रखे नगदी समेत 8 लाख का सामान जलकर खाक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जखनियां क्षेत्र के राजगीरपुर गांव में शुक्रवार की देर रात गैस सिलेंडर पर खाना बनाते वक्त रेगुलेटर में आग लग गई।आग लगते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ पल में आग इतनी विकराल हो गया की पूरी रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गई। काफी मशक्क्त के बाद बांस की फट्टी से किसी तरह गैस सिलेंडर को खींचकर बाहर किया गया और बालू, पानी गैस सिलेंडर को फटने से बचाया गया।
आग से प्रधान राम के रिहायशी झोपड़ी और पक्का मकान जलकर राख हो गया। मकान में 60 हजार नगदी सहित गृहस्थी के सारे सामान अनाज जलकर राख हो गई। आग में लगभग आठ लाख रुपए का सामान जलकर राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
पीड़ित ने बताया कि बिटिया कुसुम के हाथ पीले करने के लिए समूह से 60 हजार लोन ले रखा था तथा पैसा रखकर गहना खरीदने के लिए रखे थे। सारा पैसा जलकर राख हो गया। वहीं गृहस्थी का सारा सामान भी जलकर राख हो गया।। पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर चौहान, लेखपाल, कानूनगो सहित समाजसेवी मनीष साहू ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मुआवजा का आश्वासन दिए।