Today Breaking News

यात्रीगण... रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन का किराया घटाया, अब यात्रा के लिए न्यूनतम भाड़ा हुआ मात्र 10 ₹

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दानापुर रेलवे मंडल के पैसेंजर ट्रेनों में सफर सस्ता होने से पहले की अपेक्षा अधिक लोगों को सहूलियत मिलेगी। रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों में सामान्य टिकट पर सफर की सुविधा बहाल कर दी गई है। पैसेंजर ट्रेनों में अब यात्री अब 10 रूपये में ही सफर कर सकेंगे, जबकि कौराना काल में रेल मंत्रालय ने न्यूनतम किराया 30 रूपए कर दिया था।
पटना डीडीयू रूट पर चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों के आगे जीरो लगाकर इनका किराया भी एक्सप्रेस ट्रेनों के बराबर कर दिया गया था। रेलवे की ओर से फिर से किराये में संशोधन कर दिया गया है। जिसका सीधा असर दैनिक जीवन में खर्च में कटौती से यात्रियों को देखने को मिलेगा। ऐसे में छोटे हॉल्ट स्टेशन के यात्रियों समेत काम दूरी तय करने वाले लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। जिसमें बारा , गहमर, करहिया, भदौरा, उसिया,दिलदारनगर, दरौली जमानियां के हजारों ट्रेन यात्रियों को लाभ मिलेगी। अब इन स्टेशनों में मेमू और पैसेंजर ट्रेनों में बक्सर, आरा, पटना, धीना, सकलडीहा कुचमन,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आदि जगहों के जाना सस्ता हो गया।

गहमर स्टेशन मास्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पूर्व में मेमू और पैसेंजर ट्रेनों का न्यूनतम किराया 10 रुपए था। संक्रमण के दौरान इनका भी किराया एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर कर दिया गया था। रेलवे के ओर से फिर से किराये में संशोधन कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
'