Today Breaking News

सुनसान इलाके में राड से हमला कर लूटा था मोबाइल; पुलिस ने दबोचा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी कमिश्नरेट की कैंट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से लूट का मोबाइल बरामद किया है। जबकि घटना मे शामिल 2 बदमाश अभी भी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
मामले का खुलासा करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी विदुष सक्सेना ने बताया कि 22 फरवरी की रात प्रदीप कुमार पटेल पुत्र श्याम लाल पटेल निवासी हुकूलगंज नई बस्ती ने थाने पर लिखित तहरीर देते हुए बताया की ऑटो सवार व्यक्तियों द्वारा रॉड से हमला कर उसे घायल कर दिया गया है। बदमाशों ने मोबाइल फोन छीन लिया है। कैंट पुलिस वादी की लिखित तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 62/24 धारा 394 आईपीसी दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुटी थी।
बीती रात मुखबिर की सूचना पर कैंट पुलिस की टीम ने प्लेटफार्म नंबर 9 की तरफ से दो बदमाशों आदित्य कुमार उर्फ मंगु पुत्र मिलिंद कुमार निवासी नई बस्ती पांडेयपुर वाराणसी एवं रवि कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी काशीराम आवास शिवपुर वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूट का मोबाइल बरामद किया है। एसीपी कैण्ट ने बताया घटना में शामिल दो बदमाश सार्थक माली उर्फ राजा निवासी काशीराम आवास शिवपुर एवं गोलू निवासी काशीराम आवास शिवपुर अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
'