Today Breaking News

गाजीपुर जिले के गहमर में पुलिस और CISF जवानों ने किया रूट मार्च

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार बॉर्डर के बारा एवं गहमर गांव में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा रूट मार्च किया गया। ये रूट मार्च CISF जवान और स्थानीय पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सेवराई तहसील के उपजिलाधिकारी संजय यादव व सीओ अनूप सिंह की अगुवाई में थाना प्रभारी गहमर अपने समस्त पुलिस बल के साथ रूट मार्च करते हुए शत प्रतिशत शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों को चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देश पर प्रशासन द्वारा शांति पूर्ण मतदान कराने के बार में समझाया गया। इसके लिए ग्रामीणों में भयमुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। वहीं, ग्रामीणों ने सराहना करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा रूट मार्च से मतदान करने वाले लोगों में आत्मविश्वास पैदा होता है और मतदाता भयमुक्त होकर अपने मतों का प्रयोग करते हैं।
सीओ और उपजिलाधिकारी द्वारा शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए ग्रामीणों से शांतिपूर्ण मतदान कराने में सहयोग की अपील की गई। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से शत प्रतिशत मतदान संभव हो पाएगा।
'