Today Breaking News

अपने ही थाने में घुस लेते रंगे हाथों पकड़े गए दारोगा...रफा-दफा करने के लिए मांगी थी रकम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, शाहजहांपुर. अवैध शराब बेचने के आराेपित से मामले को रफा दफा करने के लिए दस हजार रुपये की रिश्वत ले रहे दारोगा को बरेली की भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम ने देर शाम पकड़ लिया। उसने रुपये न देने पर फर्जी धाराएं बढ़ाकर जेल भेजने की धमकी दी थी।
बंडा क्षेत्र के भांभी गांव निवासी सत्यपाल सिंह को दो मार्च को पुलिस ने दस लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा था। उसके विरूद्ध बंडा थाने में प्राथमिकी भी पंजीकृत की गई थी। प्रकरण की विवेचना दारोगा नरेंद्र शर्मा कर रहे थे। इस प्रकरण को रफा-दफा करने के लिए दारोगा ने सत्यपाल पर दस हजार रुपये देने का दबाव बनाना शुरू किया। रुपये न देने पर प्राथमिकी में फर्जी धाराएं बढ़ाकर जेल भेजने की धमकी दी थी। जिस पर सत्यपाल ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत दर्ज कराई।
शुक्रवार शाम करीब सात बजे नरेंद्र ने सत्यपाल को थाना परिसर स्थित आवास पर रुपये देने के लिए बुलाया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भी टीम के साथ वहां पहुंच गए। जैसे ही सत्यपाल ने नरेंद्र को रुपये दिए उन्होंने उसको पकड़ लिया। टीम दोनों को सदर बाजार थाने लेकर आई जहां पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की गई।
'