होली के बाद वापस जाना है मुंबई और हैदराबाद... इन ट्रेनों में बुक करें टिकट, खाली है सीट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. हैदराबाद और मुंबई आवागमन करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से हैदराबाद और दादर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए हैं। अब यह ट्रेनें 30 जून तक पूर्व निर्धारित तिथि, समय, मार्ग और ठहराव के आधार पर चलाई जाएंगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05013 नंबर की होली स्पेशल गोरखपुर से डिमापुर के लिए चलाई जाएगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 17 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोच लगाया जाएगा। इसके अलावा 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल तथा 01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर स्पेशल का अवधि विस्तार किया गया है।
गोरखपुर के रास्ते और दो होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। यह ट्रेनें सहरसा और दिल्ली के बीच चलाई जाएंगी। पहले से घोषित कई होली स्पेशल ट्रेनों में अभी भी पर्याप्त सीटें/बर्थें खाली हैं। 29 मार्च को 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 41 बर्थ उपलब्ध हैं।
30 मार्च को 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 18, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 20 एवं शयनयान श्रेणी में 706 बर्थ उपलब्ध हैं। यात्री इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट ले सकते हैं।
शिक्षकों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने इस वर्ष भी मुंबई से गोरखपुर के बीच टीचर्स स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है। इस ट्रेन के टिकटों में शिक्षकों को विशेष वरीयता मिलेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 01101 दादर-गोरखपुर टीचर्स स्पेशल दादर से 02 मई को और 01102 गोरखपुर-दादर टीचर्स स्पेशल गोरखपुर से 10 जून को एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। टीचर्स स्पेशल 01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर स्पेशल के समय एवं मार्ग पर चलाई जाएगी।