नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत पहुंची गाजीपुर; बोलीं- PDA के लिए काम कर रही है BJP
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य डॉ. संगीता बलवंत का BJP कार्यालय पर MLC विशाल सिंह चंचल, बीजेपी नेता अभिनव सिन्हा, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा समेत बीजेपी पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए संगीता बलवंत ने कहा कि गाजीपुर की जनता ने गर्मजोशी से अभिनन्दन किया है। वह जनता का आभार व्यक्त करती हैं। उन्हें सांसद के रूप में जो जिम्मेदारी मिली है। वह शत प्रतिशत जनता को देने का काम करेंगी। पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दुर्भाग्यवश वह गाजीपुर की सीट नहीं निकाल पाई और उसका खामियाजा गाजीपुर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। गाजीपुर की जनता रो रही है कि उसके पास वो नेतृत्व नहीं रहा जो उनके लिये काम करता था।
राज्यसभा की 8 सीट जीतना शंखनाद है। वह प्रदेश की 80 लोकसभा सीटें जीतने जा रही हैं। सांसद ने कहा कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें राज्यसभा भेजा है। यहां के फूल की खुशबू (मनोज सिन्हा) जम्मू-कश्मीर में फैल रही रही है। संगीता बलवंत ने कहा कि जब वह समाजवादी पार्टी के कार्यालय के पास से गुजर रही थी तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया।
सपा प्रत्याशी से जनता खुश नहीं
समाजवादी पार्टी पीडीए की केवल बात करती है जबकि बीजेपी और एनडीए पीडीए के लिए काम कर रही है। वहीं, अफजाल अंसारी को सपा प्रत्याशी घोषित किए जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके टिकट से तो उनका कार्यकर्ता भी खुश नहीं है।