गाजीपुर में गंगा नदी पर बने नए रेल पुल पर दौड़ रही साइकिल, युवक कर रहे पार्टी...बड़ी दुर्घटना को दे रहे दावत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के गंगा नदी पर बने नव निर्मित रेल कम रोड पुल और ट्रैक पर RPF की उदासीनता के चलते युवाओं के लिए मॉर्निंग वॉक स्थल बन गया है। इस रेलवे पुल पर ट्रैक के बगल और उसके बीचों-बीच बिछाई गई प्लेट पर बेधड़क साइकिल चलायी जा रही है। आशंका है कि भविष्य में कभी भी बड़ा रेल हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता है और रेलवे मूक दर्शक बना हुआ है।
क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि जान जोखिम में डाल ये छोटे-छोटे बच्चे इस तरह से लापरवाही करते रहते हैं। जो भविष्य में बड़े रेल हादसे की वजह बन सकते हैं।
बता दें की काम कर रहे रेल-कर्मियों के रोकने पर यह लड़के झगडे़ पर उतारु हो जाते हैं। नई लाइन के चालू होने के बाद ट्रेनों का आवा गमन शुरू हो चुका है। इसलिए इस पर आरपीएफ और जीआरपी जवानों की तैनाती और ट्रोलिंग की जाए ताकि ऐसा करने वाले लोगों को रोका जा सके।
ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि दूसरा कोई इस तरह का काम करने की हिम्मत न कर सके। यही नहीं पुल के ऊपर भी आए दिन लोग चढ़कर फोटो शूट, सेल्फी बेझिझक ले रहे हैं।
क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि ट्रैक के दोनों तरफ सुरक्षा के दृष्टिकोण से फेंसिग की जाए। अभी कुछ दिन पूर्व इसी लापरवाही का नतीजा है कि ट्रैक के बीच से होकर कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुनते जा रहे रेलवे ट्रैक पर दिहाडी पर काम करने वाले बिहार के मजदूर की मेमू ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी।